पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का असर, यात्री भाड़ा से लेकर खाद्य सामग्री के दाम में वृद्धि

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का असर, यात्री भाड़ा से लेकर खाद्य सामग्री के दाम में वृद्धि

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का असर, यात्री भाड़ा से लेकर खाद्य सामग्री के दाम में वृद्धि

Chhapra: महंगाई की मार लोगों की कमर तोड़ रहा है. खाने से लेकर पीने तक और पहनने से लेकर नहाने तक सभी जनउपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दर है. बुधवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद फिर से दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दामों में वृद्धि होने के आसार है.

एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन 80 से लेकर 85 पैसे की वृद्धि हो रही है. अबतक पेट्रोल के दाम 10 रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा बढ़ गए है. वही डीजल का रेट भी करीब करी इसी अनुसार बढ़ा है. इन दोनों के दामों में वृद्धि का असर दैनिक उपयोगी समानों के दाम पर पड़ा है. ट्रांसपोर्ट के दामों में वृद्धि हुई है. जिससे समानों पर लगने वाले खर्च में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में फल, सब्जियों, आटा, दाल, चावल, तेल के दामों में वृद्धि हुई है. आलम यह है कि माध्यम वर्गीय परिवार के जीवन पर शामत आ गयी है.

सरसों तेल, रिफाइन तो पहले ही ऊंचे दामों पर बिक रहे है. वही इनदिनों फल और सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे है.

वही तेल के दाम बढ़ने से यात्री भाड़े में भी वृद्धि हुई है. कोरोना काल के बाद यात्री भाड़े में जो वृद्धि हुई है वह यथावत है, लेकिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के बाद भाड़ा भी बढ़ा चुका है. जिले से गर्मीण क्षेत्रों में जाने वाले ऑटो, टेंपो, मिनी बस का भाड़ा 15 किलोमीटर के लिए 30 से 40 रुपये तो 30 से 40 किलोमीटर तक का भाड़ा 60 से 80 रुपये तक पहुंच गया है. वही छोटी दूरी के लिए इससे भी बड़ी रकम देनी पड़ रही है.

कुल मिलकर बढ़ती महगांई के इस दौर में निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए दो वक्त की रोटी भी अब मुश्किल होती दिख रही है, अगर रोटी और चावल मिल भी जाये तो थाली से सब्जी नदारद ही दिख रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें