छपरा: भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय को विभागीय मंत्री द्वारा हाजीपुर स्थानांतरित करने को लेकर स्थानीय विधायक ने सांसद को पत्र लिखकर स्थानांतरित ना करने को कहा है.
बुधवार को स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम का जिला कार्यालय जो 01 अप्रैल 1992 से छपरा में प्रारंभ है, उसे स्थानांतरित नही किया जाए.
उन्होंने कहा कि सारण जिला प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण इसके अधीन चार राजस्व जिला छपरा, सीवान, गोपालगंज एवं वैशाली को जिला कार्यालय मुज़फ्फरपुर से अलग करके छपरा जिला कार्यालय में सम्मलित किया गया है. सभी जिले के मध्य में कार्यालय होने से परिवहन व्यय में कमी, समय की बचत, पीडीएस का कार्य सुचारू रूप होने की सुविधा है. हाजीपुर कार्यालय हो जाने से छपरा, सीवान और गोपालगंज की दूरी बढ़ जाएगी.
इस असवर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल और रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा उपस्थित थे.







