Chhapra: जीवन के लिये योग कीजिये, लोकतंत्र के लिये वोट कीजिये के थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में योगाभ्यास एवं मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया.
जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल भवन में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि योग की अपनी महत्ता है. निर्वाचन आयोग ने इस अवसर पर स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता के नारे के साथ नागरिकों को जागरूक करने की पहल की है.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये योग करना लाभकारी है. इसी तरह स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण हेतु प्रत्येक मतदाता को वोट देना आवश्यक है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव में सभी मतदाताओं को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचक सूची के शुद्धीकरण का सतत अभियान चलाया जा रहा है. जेंडर रेशियो 911 से बढ़ा कर 933 किया गया है. इसे जनगणना औसत के रेशियो के बराबर 954 तक पहुंचाना है. अभी युवा मतदाताओं का प्रतिशत लक्ष्य से काफी पीछे है जिसे आसन्न चुनाव के पूर्व समानांतर करना है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी लोगों को दें. युवा और महिलाओं को निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने को प्रेरित करें. आगामी एक वर्ष में 18 की उम्र पूरी करने वाले फ्यूचर वोटर को भी ईनरॉल कराएं. हमारा लक्ष्य बेहतर और स्वस्थ निर्वाचक सूची निर्माण का है.
उन्होंने बुजुर्ग और युवाओं से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
मौके पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एसडीएम नीतेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीपीआरओ रतन परवेज, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य पदाधिकारी एवं योग प्रेमियों ने योगाभ्यास किया. तरुण कुमार सिंह, सर्वेश और दामिनी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने म्युजिकल योगा डेमो प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवी बनाया. योग इंस्ट्रक्टर प्रवीण सागर ने विभिन्न योगासनों की महत्ता बताते हुए अभ्यास कराया.