छपरा: आगामी 6 अगस्त को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
चुनाव को लेकर जहाँ मतदान कर्मियों का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. वही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया गया.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा सहित अन्य तैयारियों का जायज़ा लिया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक डीआरडीए द्वारा दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहाँ की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
इस मौक़े पर के अलावे सदर सीओ विजय कुमार सिंह, सीओ जलालपुर, सीओ मशरख मौजूद थे.