ईद मिलादुन्नबी पर जिले का माहौल हुआ उत्सवी

ईद मिलादुन्नबी पर जिले का माहौल हुआ उत्सवी

Chhapra: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर आयोजित ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. रेगिस्तान के जहाज ऊंट से सुसज्जित जुलूस शहर के सरकारी बाजार से निकाला गया. जो आजाद रोड, खनूआ, साहेबगंज, हथुआ मार्केट, थाना चौक, पंकज रोड, दहियावां, महमूद चौक, मजहरुल चौक, डाक बंगला रोड, अस्पताल चौक होते हुए पीर बाबा के मजार तक गया.

इस दौरान नौजवानों ने तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति का सुबूत दिया तो वहीं नात-गो हजरात ने तरन्नुम के साथ हजरत मोहम्मद की पैदाइश को दुनिया के लिए रहमत का सबब बताया. जगह जगह मौलाना लोगों ने हजरत मोहम्मद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अमन, शांति और बराबरी का संदेश देने वाला बताया.

उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने इस्लाम की तालीम को आम कर इंसानियत सिखाया. उन्होंने दीन दुखियों की सेवा और सब को समानता प्रदान करने का संदेश दिया. वर्तमान समय में दुनिया में अमन कायम करने के लिए उनकी तालीम को अपनाने और उसपर अमल करने की जरूरत है. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें