Chhapra: सारण जिला अभिलेखागार का शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया। इस दौरान वहाँ की स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदक को एक दिन में वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराये जाए। उन्होंने सम्पूर्ण भवन एवं परिसर की साफ सफाई एवं चहारदीवारी निर्माण हेतु अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अभिलेखागार में रोशनी हेतु बाहर से लाइट लगाने, संधारित सभी रिकार्ड्स की डिजिटल कैटलॉगिंग कराने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता भी मौजूद थें।