Chhapra: दारोगा राय चौक से आगे जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए जगदम ढाला तक ROB सहित डबल लेन पथ निर्माण होगा।
इस हेतु प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी विभाग एवं जिला परिषद के अभियंताओं के साथ खैरा – बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण तथा छपरा जंक्शन के पीछे DRCC के बगल में अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण के संबंध में सभी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।







