कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी और एसपी ने शहर के बाजारों का लिया जायजा

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी और एसपी ने शहर के बाजारों का लिया जायजा

Chhapra: कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी नई दिशा-निर्देश को सारण जिला में सख्ती से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे और एसपी संतोष कुमार ने शहर के बाजारों का जायजा लिया.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकने शहर के थाना चौक, साहेब गंज, कटहरी बाग होते हुए मौना चौक जैसे व्यस्ततम इलाकों का पैदल मार्च कर शाम चार बजे से होने वाली दुकानों की बंदी का जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शाम के 6 बजे से नाईट कर्फ्यू को भी सख्ती से लागू कराया जाएगा. इस अवसर पर सदर DCLR पुष्पेश कुमार, नगर निगम के नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सीओ समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें