उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के भौंकने को लेकर, दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को गोली मार दी. मामला थाना मधुबन बापूधाम इलाके का है. जमकर हुई इस फायरिंग में सुशील, अमन और तरुण नाम के शख्स घायल हुए हैं. अमन और तरुण सुशील के ही बेटे हैं.
दरअसल, सुशील विजयनगर के मोरटा गांव में अपने परिवार के साथ रहता है और गाय पाल कर दूध बेचने का काम करता है. कुछ दिन पहले, कुत्ते के भोंकने को लेकर उसका सदरपुर गांव के निवासी सत्यम और शिवम से झगड़ा हुआ था. तब गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर विवाद शांत करा दिया था.लेकिन, सोमवार रात को फिर कुत्ते के भौंकने पर दोनों पक्षों में विवाद आगे बढ़ गया. इस पर सत्यम और शिवम ने सुशील और उसके बेटों तरुण और अमन पर फायरिंग कर दी, जिसमें सुशील की कमर में और अमन और तरुण के पेट में गोली लगी.
फायरिंग की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिवार के परिचित लोग तीनों घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर लेकर आए. जहां उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.