एसपी ग्रामीण को स्मृति चिन्ह भेंट कर DIG एवं SSP ने दी गई विदाई

एसपी ग्रामीण को स्मृति चिन्ह भेंट कर DIG एवं SSP ने दी गई विदाई

Chhapra: डीआईजी सारण एवं एसएसपी सारण द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई भावभीनी विदाई।

सारण पुलिस परिवार की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी को विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण रेंज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

समारोह में अधिकारियों ने एसपी ग्रामीण के नेतृत्व, कार्यशैली, एवं उनके द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। उन्होंने न सिर्फ अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस-पब्लिक रिलेशन को भी सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर डीडीसी, सारण, SDPO सोनपुर, SDPO मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, 02 परि० पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें