विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के कार्यों की उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा
Chhapra: अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. गुरुवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने कोषांग के कार्यों की की समीक्षा की।
कोषांग के सभी पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक प्रभावी कैलेंडर तैयार कर उसका क्रियान्वयन करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

सभी वर्गों के साथ अलग अलग संवाद, महाविद्यालयों में कैंपस एम्बेसडर नामित करने एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को क्रियान्वयन करने , पंचायत एवं बूथ स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी वर्गों, विशेषरूप से युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जायेगा। मतदान के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया। स्वीप प्लान को युवाओं, महिलाओं, समाज तथा व्यवसाय के हर वर्गों को लक्षित कर क्रियान्वित करने पर जोर देने को कहा गया।

बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मौजूद थे।