मूर्ति चोरी मामला: महाराजगंज सांसद ने की SIT गठित करने की मांग

मूर्ति चोरी मामला: महाराजगंज सांसद ने की SIT गठित करने की मांग

Chhapra: जिले के पैगम्बरपुर के मन्दिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मन्दिर से राम जानकी और सीता की बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने से लोगों में भय का वातावरण हो गया है. आज भगवान की मूर्ति भी सुरक्षित नहीं रह रही है.

श्री सिग्रीवाल ने इस घटना को लेकर बिहार के डीजीपी, जोनल आईजी और सारणएसपी से दूरभाष पर वार्ता कर घटना के उद्भेदन के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के शीघ्र गठन का आग्रह किया है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मूर्ति को चुराने वालों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए. मूर्ति चोरों का गैंग सक्रीय हो गया है जिन्हें पकड़ना अति आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि मन्दिरों को ऐसी मूर्तियों का संरक्षण एवं सुरक्षा का दायित्व सरकार एवं पुलिस प्रशासन का है. यह आस्था से जुड़ा हुआ मामला है इसे सुरक्षित करने, संरक्षित करने एवं इस मूर्ति चोर गैंग का भंडाफोड़ करने की नितांत आवश्यक है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें