जिला मुख्यालय में साइबर क्राइम यूनिट का होगा गठन

जिला मुख्यालय में साइबर क्राइम यूनिट का होगा गठन

छपरा: राज्य सरकार के पहल के बाद जिले में साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना की जाएगी. साइबर के क्षेत्र में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना जिले के सबसे बड़े थाने में की जाएगी. हालाँकि इस विभाग के देखरेख के लिए किसी एक्सपर्ट को नियुक्त नहीं किया जाएगा. पुलिस विभाग के ही अधिकारियों को चयनित कर सम्बंधित मामलों की करवाई हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा.fb

साइबर क्राइम यूनिट में 4 डेस्कटॉप, 2 लैपटॉप, सीडीआर/एसडीआर एनालाइसिस सॉफ्टवेअर, प्रिंटर, स्कैनर, मोबाइल फोरेंसिक सॉफ्टवेअर, रिकवरी सॉफ्टवेअर के साथ यूनिट से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना से पुलिस को साइबर अपराध से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे और इस अपराध से जुड़े लोगों को ट्रैक करने में काफी मदद मिलेगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें