मधुबनी: जिला के अंधराठाढी प्रखंड के जलसैन गांव में शनिवार की मध्य रात अपराधियों ने गोलीबारी किया।घटनाक्रम में एक युवक जख्मी बताया गया है।ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया।घटना से जलसैन गांव में दहशत का माहौल है।सूचनानुसार रुद्रपुर थाना क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह से विभिन्न जगह चोरी की घटना हो रही है।
