भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को चक्रवाती तूफान गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकरा जाएगा. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री इलाकों में साइक्लोन को लेकर कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि चक्रवाती तूफान Tauktae गोवा पार कर चुका है और अब यह रत्नागिरी के पास है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. यह चक्रवात एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. लाइफगार्ड सहित हमारी टीमें समुद्र के पास तैनात है. हमने सभी बड़े पेड़ों को काट दिया है और पुलिस गश्त कर रही है.
चक्रवाती तूफान के कारण गोवा में मैसम काफी खराब हैं सड़क मार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हुए हैं. सभी एयरलाइन कंपनियों ने गोवा से और गोवा के लिए अपने फ्लाइट को रद्द कर दिया है. गोवा एयरपोर्ट ने यह जानकारी दी.