2 अक्टूबर को चलेगा कोविड टीकाकरण महा-अभियान, तीसरी लहर से बचायेगी वैक्सीन

2 अक्टूबर को चलेगा कोविड टीकाकरण महा-अभियान, तीसरी लहर से बचायेगी वैक्सीन

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है. चरणवार महाअभियान आयोजित कर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास विभाग के द्वारा किया जा रहा है.इसी कड़ी में जिले में एक बार फिर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महा अभियान चलाकर टीकाकरण किया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैंपेन के दिन जिला भर के सभी सेशन साइट पर लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लगायी जाएगी.अब तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है.

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है. पहली लहर से दूसरी लहर खतरनाक थी. लेकिन तीसरी लहर के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। लेकिन खुद और अपने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी लोग आगे आये और महाअभियान का साक्षी बनकर अपना टीकाकरण कराएं.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण हीं एक मात्र उपाय:
सीएस ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण हीं एक मात्र उपाय है. जिले के सभी लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लग जाए, इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति गंभीर है. जिले में सभी दिन टीकाकरण तो चल ही रहा है, साथ में बीच-बीच में लगातार महाअभियान भी चल रहा है. इसलिए जिले के वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वह अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीका ले लें.

डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि जिनका दूसरा डोज लेने का समय पूरा हो गया है, वह निश्चित तौर पर समय सीमा के अंदर दूसरा डोज ले लें. कोरोना से बचने के लिए टीका लेना बहुत ही जरूरी है. इसलिए टीका लेने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें. साथ ही टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, इसलिए टीका लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण की आशंका बहुत ही कम होती है. बावजूद इसके हमे पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. लोगों को अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करना करना चाहिए. घर से बाहर निकलने पर हमेशा अपने नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क , रुमाल, गमछा का इस्तेमाल करना आवश्यक है. महिलाएं इसके लिए दुपट्टा या साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही शारीरिक दूरी के नियम के तहत सभी लोगों को एक- दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बरतनी चाहिए. इसके अलावा कुछ भी छूने की स्थिति में साबुन या हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना चाहिए.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें