छपरा: विगत दिनों से बादलों के साथ पछुआ हवाओं ने एक बार फिर ठण्ड लौटा दी है. बुधवार की सुबह से ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा गया. तापमान गिर गया और कोहरा भी छाया रहा. पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है.
धुप नहीं निकलने से पछुआ हवाओं का प्रकोप और भी बढ़ गया. बसंत पंचमी के बाद मौसम में आये इस बदलाव से ठण्ड का असर बढ़ा है. दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को अधिक परेशानी हुई. स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को ठण्ड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.