Chhapra: नवरात्रि के छ्ठे दिन शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां के दर्शन को श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिये गए.
सोमवार की सुबह भव्य पूजा व वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद शहर के बड़ी देवी पुराना स्थान स्थित मां की प्रतिमा का कपाट खोल दिया गया.
इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं शहर के भगवान बाजार दुर्गा मंदिर के नीचे स्थापित मां दुर्गा के दर्शन के लिए भी कपाट खोल दिये गए. उसके बाद माता के माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.
इस दौरान कलाकरों द्वारा शहनाई की धुन बजाकर वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया गया.
इसके साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर भी कपाट खोलने की तैयारी चल रही थी. शहर के दौलतगंज स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित मैंट दुर्गा, गुदरी बाजार में स्थापित प्रतिमा, गुदरी राय चौक स्थित सवलिया जी मंदिर में स्थापित प्रतिमा व कचहरी स्टेशन स्थित कालीबाड़ी में भी आज दर्शन के लिए कपाट खोल दिये जायेंगे.