छपरा: दशहरा घूमने से पहले जान लें शहर का ट्राफिक प्लान

छपरा: दशहरा घूमने से पहले जान लें शहर का ट्राफिक प्लान

Chhapra: दुर्गापूजा को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं. ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए 16 से 20 तारीख तक शहर में बड़े वाहन किसी भी तरह से प्रवेश नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नवमी और दशमी को चार पहिया वाहन व टेंपू शहर नहीं चलेंगे.

दशहरा मेला को ध्यान में रखते हुए शहर में अलग अलग 9 स्थानों पर ब्लॉक्स बनाए गए हैं. जहां पूर्वी छोर पर भिखारी ठाकुर चौक, पुलिस लाइन उत्तर में नवाजी टोला, साढा ढाला पुल, नेहरू चौक, कटहरी बाग हुनमान मंदिर, ज़िला स्कूल के तरफ राजेंद्र सरोवर और महमूद चौक के पास ब्लॉक बनाया गया है. जहां चार पहिया गाड़ियों व टेम्पू का आवागन नहीं होगा.

गौरतलब है कि अष्टमी नवमी दशमी के दिन शहर में लाखों श्रद्धालु शहर में घूमते हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर पर 20 तारीख तक रोक लगा दी गयी है. साथ ही नवमी दशमी को शहर में चार पहिया वाहन व टेम्पू की पार्किंग को भी निषेद कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दौरान मरीजों की गाड़ियों, एम्बुलेंस आदि को आने जाने की छूट रहेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें