Chhapra: मुख्यमंत्री के द्वारा पटना स्थित नेक संवाद से मुख्यमंत्री सात निश्चय की दो महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली-नालियाँ निश्चय अंगर्तत बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये उद्घाटन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम को सारण जिला के बाढ़ प्रभावित पंचायत के वार्ड को छोड़कर शेष सभी जगह लाईव दिखाने की व्यवस्था करायी गयी थी. इस कार्यक्रम को सारण जिला के 265 पंचायतों के 1904 वार्डों एवं नगर पंचायत तथा नगर निगम के सभी वार्डों में सीधे दिखाने की व्यवस्था करायी गयी थी जहाँ मेयर प्रिया सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आम जन उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार तथा निदेषक डीआरडीए समाहरणालय स्थित एनआईसी से जुड़े हुए थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बिहार के विभिन्न जिलों के लोगों से सीधा संवाद स्थापित किये और लोगों के विचार जानी. अधिकांष लोगों ने कहा कि अब बहुत राहत है. समय पर शुद्ध जल मिल रहा है. अब पहले जैसी बिमारी नही हो रही है. कुछ लोगों ने कहा कि पहले शहरों में ही नल देखेने को मिलता था. लेकिन अब घर-घर नल लग गया है। इसको लेकर लोगों ने सरकार के कार्यों की सराहना की और धन्यवाद भी दिया.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि जिला पंचायती राज शाखा एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सारण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षित 3769 वार्डों में से 3574 वार्डों में नल का जल पहुँचा दिया गया है इस प्रकार लगभग 95 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. वही घर तक पक्की गली-नालियाँ का लगभग शत-प्रतिषत कार्य पूर्ण करा लिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जो शेष कार्य बचे हैं उसे अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निकायों में भी इन योजनाओं को लगभग पूर्ण करा लिया गया है.