छपरा के साथ साथ देश और दुनिया की खबरों को आप तक पहुंचाने के अपने संकल्प को अब हम एक नया रूप देने जा रहे है.
आज से आपके chhapratoday.com पर आप अंग्रेजी में भी ख़बरों को पढ़ सकेंगे. अपने पाठकों की मांग पर हमने अंग्रेजी ख़बरों के लिए एक अलग सेक्सन की शुरुआत की है. इस सेक्सन में आप छपरा समेत देश-दुनिया, कला, मनोरंजन, खेल, राजनीति की ख़बरों को अंग्रेजी में पढ़ सकेंगे.
हमें उम्मीद है आपको हमारी ये नयी शुरुआत जरुर पसंद आएगी.
आप ख़बरों को अंग्रेजी में यहाँ पढ़ सकते है.
https://chhapratoday.com/ct-english/