छपरा: बिहार सरकार ने जल संचयन/संरक्षण की ओर एक नया कदम उठाया है. इसके तहत विभिन्न नगर निकायों को अपने अपने क्षेत्र में स्थित भवनों के ऊपर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है.






विभाग के निर्देश अनुसार छपरा में भी सभी नव निर्मित निजी/ सरकारी भवनों पर अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य हो गया है.

इसके तहत छपरा शहर में जो भी नए भवन बने हैं या बनेंगे उस भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना जरूरी है. अगर कोई इसका पालन नहीं करता है. तो वहां के निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं किया जाएगा.
छपरा के विभिन्न सरकारी इमारतों पर प्लांट लगाने के कार्य शुरू
Related Posts:
जल संरक्षण के लिए शहर के विभिन्न सरकारी इमारतों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. इसके तहत वर्षा जल का संग्रहन किया जाएगा. इसके लिए सोकपिट का भी निर्माण हो रहा जिसके जरिये जल जमीन में अंदर संग्रहित हो सकेगा. छपरा के तमाम सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन के लिए कार्य तेजी से हो रहा है.
यह भी देखे

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय में हुई चुनाव-परिचर्चा

Bihar Elections: मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रुचिकर अंदाज में दिए आवश्यक टिप्स

छपरा स्टेशन से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

प्रो. एचके वर्मा का निधन, सारण ने खोया विद्वान शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी और खेल प्रेमी, शोक की लहर

नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन
0Shares