छपरा: बिहार सरकार ने जल संचयन/संरक्षण की ओर एक नया कदम उठाया है. इसके तहत विभिन्न नगर निकायों को अपने अपने क्षेत्र में स्थित भवनों के ऊपर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है.

विभाग के निर्देश अनुसार छपरा में भी सभी नव निर्मित निजी/ सरकारी भवनों पर अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य हो गया है.
इसके तहत छपरा शहर में जो भी नए भवन बने हैं या बनेंगे उस भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना जरूरी है. अगर कोई इसका पालन नहीं करता है. तो वहां के निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं किया जाएगा.

छपरा के विभिन्न सरकारी इमारतों पर प्लांट लगाने के कार्य शुरू
Related Posts:
जल संरक्षण के लिए शहर के विभिन्न सरकारी इमारतों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. इसके तहत वर्षा जल का संग्रहन किया जाएगा. इसके लिए सोकपिट का भी निर्माण हो रहा जिसके जरिये जल जमीन में अंदर संग्रहित हो सकेगा. छपरा के तमाम सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन के लिए कार्य तेजी से हो रहा है.
यह भी देखे
कार्तिक पूर्णिमा मेला: यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-सोनपुर विशेष गाड़ी का होगा संचलन
श्री चित्रांश समिति के द्वारा सामाजिक संवाद और प्रतिभोज समारोह का होगा आयोजन
चुनाव प्रचार में बारिश बनी बाधा, उम्मीदवारों की रैलियां और जनसंपर्क प्रभावित
छपरा में रात्रि से लगातार बारिश जारी, जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन प्रभावित
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की खेत में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग
0Shares





