आरपीएफ ने चोरी की सामानों के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने चोरी की सामानों के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने चोरी की सामानों के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी रेसुबल उप निरीक्षक संजय कुमार राय व हवलदार मृत्युंजय यादव के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अपराधियों को चोरी किये गए 01 अदद Samsung galaxy S-9 मोबाइल, 02 अदद चाकू व ब्लेड के टुकड़े के साथ दोपहर में गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों ने बताया कि वह विभिन्न रेलवे स्टेशन के पास चलती गाड़ी में झपट्टा मारकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी करता था.

गिरफ्तार अभियुक्त में परवेज उर्फ सोनू पिता बिस्मिल्लाह अंसारी, r/o गहरामपुर पश्चिम टोला, थाना- तरकुलवा, जिला- देवरिया, उम्र- 25 वर्ष एवं राहुल जायसवाल s/o राजेश जायसवाल, r/o वार्ड नंबर 10 मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान, उम्र- 23 वर्ष शामिल है.

इनके पास से 01 अदद Samsung galaxy S-9 मोबाइल , 02 अदद चाकू व ब्लेड का टुकड़ा ( कीमत करीब 57000/- रुपये) का बरामद किया गया है.

इस दोनो के उपर रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 209/22 u/s 401, 414 IPC s/v परवेज उर्फ सोनू आदि दिनाँक – 02.10.22 दर्ज की गई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें