Chhapra: महापर्व छठ पूजा में भी छपरा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह तस्वीर छपरा नगर निगम के वार्ड 14 की है. जहां भगवान बाज़ार थाने के समीप गन्दगी का अंबार पड़ा है. यहीं नहीं इसी वार्ड के गुदरी राय चौक पर भी गन्दगी पसरा हुआ है. त्योहार में भी नगर निगम की सफाई व्यवस्था फेल नज़र आ रही है. पूजा पाठ के दिन में भी सफाई नहीं होने से लोगों में भी नाराजगी है.
आपको बता दें कि त्योहार को लेकर छपरा नगर निगम स्टैंडिंग कमिटी की विशेष बैठक बुलायी गयी थी. जिसमे सफाई सफाई व्यवाथा पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देश जारी किये गए थे. जिसमें वार्ड पार्षदों को अपने मुहल्लों में अपनी देखरेख में साफ सफाई करवानी है. लेकिन इनकी अनदेखी से त्योहार में भी शहर में गन्दगी नज़र आ रही है.
हालांकि मुख्य सड़कों पर एनजीओ द्वारा लगातार सफाई की जा रही है. फिरभी शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां गन्दी पसरा हुआ है. त्योहार में बाहर से आने वाले लोग भी इस गंदगी से परेशान हैं.