Chhapra: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाना है। सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में इस बात की जानकारी दी है।
मालूम हो कि नगर निगम मे स्वच्छता से संबंधित कार्य, डोर टू डोर कलेक्शन, कचड़ा पृथिकरण एवं स्वच्छता से संबंधित सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर निगम का सत्यापन करने के उपरांत इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.
स्वच्छता में अव्वल आने में नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सह मिडिया प्रभारी सुधीर कुमार हिमांशु ने ख़ुशी जाहिर की है.