महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों के हवाले रहा छपरा जंक्शन, टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन चलाने तक की जिम्मेवारी
Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी एवं छपरा रेलवे स्टेशनों से कुल दो पैसेंजर गाड़ियों का संचालन महिला रेल कर्मियों द्वारा किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन से सीवान जंक्शन के लिए 05145 (छपरा-सीवान डेमू) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर छपरा स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने रवाना किया. इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक ने छपरा स्टेशन के विभिन्न विभागों की कमान संभाल रही महिला कर्मचारियों एवं डेमू ट्रेन पर कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी.
इस डेमू 05145 गाड़ी का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों (महिला क्रू और रनिंग स्टाफ) द्वारा किया गया. जबकी आज छपरा जं स्टेशन का संचालन से लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा, टिकट चेकिंग, लाइन क्लियर पोर्टर, पॉइंट्स मैन समेत टिकट काउन्टर पर भी महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया था.
इस दौरान ट्रेन 05145 का संचालन गार्ड सुश्री सोनाली कुमारी, सहायक लोको पायलट सुश्री श्वेता कुमारी, चल टिकट परीक्षक प्रतिमा कुमारी, लाइन क्लीयर पोर्टर सुश्री संगीता कुमारी तथा रेलवे सुरक्षा बल की सहायक उप निरीक्षक अनीता कुमारी समेत कांस्टेबल सुश्री शेषमणि आदि महिलाओं ने सभी दायित्वों को बख़ूबी निर्वहन करते हुए पूरा किया.
इस गाड़ी के सीवान पहुँचने पर सभी महिला कर्मचारियों का फुल मालाओं से स्वागत किया गया.
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित न्यू लोको कालोनी के इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में मंडल पर कार्यरत महिला रेलवे कर्मचारियों हेतु अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महिला कर्मचारियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में कुशल प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी द्वारा सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा, सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा सुनन्दा चतुर्वेदी एवं मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा उपस्थित थे.A valid URL was not provided.





