Chhapra:अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर छपरा जंक्शन जीआरपी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर सुमन कुमार के नेतृत्व में छपरा जंक्शन परिसर में नशा मुक्ति अभियान व इसको लेकर जागरूकता
फैलाया गया. इस मौके पर एक दर्जन पुलिसकर्मियों द्वारा जंक्शन परिसर के साथ-साथ प्लेटफार्म नंबर 1, सर्कुलेटिंग एरिया आदि में जाकर सभा की गई और नशा मुक्ति को लेकर यात्रियों व आम लोगों में जागरूकता फैलाए गया.






जीआरपी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ इस मौके पर छपरा जंक्शन चाइल्ड हेल्पलाइन के मेंबर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छपरा जंक्शन परिसर से लेकर भगवान बाजार थाना चौक तक रैली निकाली और लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया. इस दौरान लोगों को नशा से होने वाले नुकसान को बताया गया.
यह भी देखे

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय में हुई चुनाव-परिचर्चा

Bihar Elections: मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रुचिकर अंदाज में दिए आवश्यक टिप्स

छपरा स्टेशन से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

प्रो. एचके वर्मा का निधन, सारण ने खोया विद्वान शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी और खेल प्रेमी, शोक की लहर

नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन
0Shares