Chhapra: छपरा इंजिनीरिंग कॉलेज को एमएचआरडी, भारत सरकार के द्वारा टेक्विप के तहत विश्वबैंक सम्पोषित संस्थानो में से बेस्ट परफार्मिंग इंस्टीटूट के रूप में चुना गया है. संस्थान के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रो.ज़फर अयूब अंसारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान को बेस्ट परफार्मिंग इंस्टिट्यूट्स में शामिल किए जाने के कारण पूर्व से आवंटित ग्यारह करोड़ राशि के अलावे संस्थान को एक करोड़ दस लाख की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है.
उन्होंने कहा कि संस्थान को पूर्व में भी बेस्ट परफॉर्मिंग इंस्टिट्यूट में शामिल किया गया था, जिसके तहत पूर्व में भी एक करोड़ की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई थी. संस्थान का अकैडमिक ऑडिट आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर विनोद कुमार के द्वारा कराई गई थी और उसी ऑडिट के ग्रेडिंग के आधार पर संस्थान को चिन्हित किया गया है.
प्रो.अंसारी ने बताया कि टेक्विप के तहत, छपरा इंजिनीरिंग कॉलेज विगत तीन वर्षों से विश्व बैंक सम्पोषित है, जिसके फलस्वरूप संस्थान के अकैडमिक और ढाँचागत स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्थान को प्रतिभाशाली शिक्षकों के साथ साथ लैब-सृजन के लिए भारत सरकार द्वारा समुचित मात्रा में वित्तीय राशि प्रदान की गई है. विगत वर्षों में संस्थान ने सतत रूप से सभी मापदंडों पे बेहतरीन प्रदर्शन की है जिसके फलस्वरूप संस्थान को इस पुरस्कार से नवाजा गया है.
संस्थान के छात्रों ने संस्थान के इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि वे लोग संस्थान में रेगुलर सेमेस्टर क्लासेज के साथ साथ लगातार चल रहे शार्ट टर्म कोर्सेज, एक्सपर्ट लेक्चर, वर्कशॉप, इंडस्ट्रियल विजिट एवं इंटर्नशिप कोर्सेस का लाभ उठा रहे हैं, जिसमें वे संस्थान के शिक्षकों के साथ साथ, औद्योगिक क्षेत्र एवम देश विदेश व आईआईटी जैसे प्रतिष्टित संस्थानों के विशेषज्ञों और विद्वानों से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं.
संस्थान के प्राचार्य डॉ.श्रीनारायण शर्मा ने अपार हर्ष जताते हुए कहा कि ये उपलब्धि संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों के लगन से ही संभव हो पाया है. उन्होंने संस्थान के मेंटर इंस्टीटूट आईआईटी पटना के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रो.सुमंता को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि वे संस्थान के भविष्य में सफलता के और नए आयाम छूने के प्रति आशान्वित हैं.
उन्होंने परचेज कमिटी एवं टेक्विप शेल के फाइनैंस ऑफिसर प्रो.सौरभ प्रियदर्शी, प्रोग्राम मैनेजर सोमा श्रीवास्तव, मो०निशार, ब्रजेश कुमार सिंह के साथ साथ पूर्व में कार्यरत दीपक कुमार और प्रभांशु रंजन के कठिन परिश्रम की सराहना की.





