Chhapra: बैंक द्वारा सिक्का नही लेने को लेकर ग्राहकों ने हल्ला मचाते हुए प्रदर्शन किया. उग्र लोगों द्वारा बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
ग्राहकों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बैंक प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की.
बैंक प्रबंधक द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया गया है.
नगर थाने में जितेंद्र कुमार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि वह दोपहर 2 बजे एक्सिस बैंक में गये थे इस दौरान उनके द्वारा सिक्का जमा किया जा रहा था लेकिन बैंक प्रबंधक अमित रंजन चौधरी ने मना करते हुए हाथापाई की.आवेदक ने इस घटना की सीसीटीवी की जांच कराने की मांग की है.
हालांकि इस मामले में बैंक प्रबंधक से बात नही हो सकी हैं.