मशरक: बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से एक लाख रूपये सहित झोला छीन फरार हो गया। मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा रेलवे ढाला के पास मंगलवार की शाम चैनपुर भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा चैनपुर से एक लाख रुपया निकाल कर पैदल घर जा रही महिला से ब्लू अपाची सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा झोला छीन फरार हो गए। वही महिला चीखती चिल्लाती रह गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण महिला से जानकारी ली। तब तक अपराधी फरार हो गए थे। महिला कवलपुरा गांव निवासी लालबाबू राय की पत्नी बिंदु देवी है।
