Chhapra: चैती छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू होगा. चैती छठ के पहले दिन व्रती नहाय खाय करेंगी.
छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सांध्य अर्घ्य और चौथे दिन संध्या अर्घ्य होता है.
छठ पूजा को लेकर लोग साफ सफ़ाई पर खास ध्यान देते हैं. छठ पूजा साल में दो बार मनाई जाती है. एक कार्तिक और दूसरा चैत मास में अनुष्ठान होता है.
चैती छठ को लेकर बाजारों में सामानों की बिक्री शुरू हो गयी है. नारियल, सुप, दउरा, फल आदि के दुकान सज चुके है. जहां श्रद्धालु खरीदारी में जुटे हैं.
दूसरी ओर नदी घाटों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.