Chhapra: छपरा शहर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों की एक बैठक पीएन मार्केट श्री नंदन रोड में हुई. जिसमें कपड़ा, टाइल्स, पाइप, किराना, पेंट एवं हार्डवेयर, सीमेंट, सर्राफा, साइकिल, गल्ला व्यवसायी आदि के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा बिहार में अब जंगलराज टू आ गया है.
सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा छपरा सारण में अपराध चरम पर है, पुलिस प्रशासन सिर्फ बालू और दारू में लगी हुई है. सबसे ज्यादा राजस्व व्यावसायी देते है, लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी की नहीं ऐसा अब नहीं चलेगा, व्यावसायी अब अपनी सुरक्षा को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे.
6 अप्रैल बुधवार को म्युनिसिपल चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. सारण में अपराधी बेलगाम हो गए है. इन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
सारण के पुलिस कप्तान द्वारा तीन दिन का समय लिया गया था. पिछले दिनो पीएन ज्वेलर्स में हुई डकैती के उद्भेदन के लिए. लेकिन आज तक न किसी की गिरफ्तारी हुई न हीं डकैती का माल बरामद हुआ. अब व्यवसायी चुप बैठने वाले नहीं है. जरूरत पड़ी तो छपरा बन्द तथा चक्का जाम भी व्यावसायी करेंगे. जिस तरह ड्रोन के माध्यम से शराब पकड़ी जा रही है तो अपराधी क्यों नहीं पकड़े जा रहे है यह सोचनीय विषय है.
बैठक में सारण जिला व्यावसायी संघ का गठन किया गया. जिसमें विरेन्द्र साह को अध्यक्ष, श्याम बिहारी अग्रवाल को महासचिव तथा संदीप सोनी को सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई.
बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार ने की. बैठक में नागेंद्र कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, ब्रज नन्दन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, अभय जैन, आकाश जैन, संजय कुमार गुप्ता, ए एफ अंसारी राजा, विनोद कुमार, विकाश कुमार चाँदगोठिया, रवि माहेश्वरी, श्रीराम जी, गणेश गोकुल, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, हरिओम प्रसाद आदि उपस्थित हुए.