Chhapra: छपरा में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा। जिला परिषद द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। बस स्टैन्ड का निर्माण करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ जमीन पर होगा।
जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। यह बस स्टैन्ड विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का परिचालन यहाँ से होगा।
छपरा शहर में लंबे समय से बस स्टैन्ड की मांग थी। बसों को सड़कों के किनारे पार्क करना पड़ता था। अब जब प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है तो लोगों में ऐसी आस जागी है कि जल्द ही नया बस स्टैन्ड बनकर तैयार हो जाएगा। हालाकी यह देखने वाली बात होगी कि इसका निर्माण कार्य कब से शुरू हो रहा है।