छपरा के अनिल कुमार को BPSC परीक्षा में मिली सफलता, 7वां रैंक लाकर बने DSP

छपरा के अनिल कुमार को BPSC परीक्षा में मिली सफलता, 7वां रैंक लाकर बने DSP

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शहर के दालदली बाजार मुहल्ला निवासी स्व० सुग्रीव दास के पुत्र अनिल कुमार ने सफलता हासिल किया है. अनिल का चयन DSP पद पर हुआ है. उन्होंने DSP पद के लिए 7वां रैक और ओवर ऑल 24वां रैंक हासिल किया है.

अनिल ने अपने प्रारंभिक शिक्षा छपरा से ही की है.  उन्होंने साधुलाल हाई स्कूल से मैट्रिक, तपेश्वर सिंह कॉलेज से इंटरमीडिएट. वही जेएनयू से फ्रेंच लैंग्वेज में स्नातक और स्नातकोत्तर, JRF किये है.

उनके बड़े भाई सुनील कुमार शिक्षक है और छोटा भाई आईआईटी धनबाद में अध्ययनरत है. पिता रेलवे में कार्यरत थे. अनिल के अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, बड़े भाई और मित्रों को दिया हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें