Chhapra: सोमवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर चंद्रशेखर आजाद की वेशभूषा में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मक्केश्वर पंडित ने ब्लड बैंक छपरा में रक्तदान कर एक नई मिसाल कायम की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता क्रांति से आती है और क्रांति बलिदान चाहती है. उसी प्रकार रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति की जरुरत है. इस क्रांति मे युवाओं की भागीदारी महत्वपुर्ण है.
इस मौके पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य आशुतोष कुमार ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव,प्रिंस कुमार, मोहम्मद शमशाद, विवेक कुमार, नितेश कुमार, ओझा एवं प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.