सारण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत: रणजीत कुमार सिंह

सारण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत: रणजीत कुमार सिंह

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सारण की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन 31 मई को होगा। आयोजन गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अवस्थित प्रेक्षागृह में 11:00 बजे दिन में होगा।

करुकरम को लेकर सारण के पूरे कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं। सोनपुर बजरंग चौक से लेकर गर्ल्स स्कूल तक सैकड़ों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरे शहर को सजाया जाएगा। 

रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जिले के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत तैयारी में लग गए हैं।  हर पदाधिकारी को को अलग-अलग कार्य बांट दिया गया है।  अभिनंदन समारोह में जिले के सभी  विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ने दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें