सारण में ईरानी गैंग है सक्रिय, पुलिस के सतर्कता निर्देशों का करे पालन

सारण पुलिस ने कहा छपरा में इरानी गैंग है सक्रिय, सतर्क रहें सुरक्षित रहें

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा लोगों को सतर्क रहने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि सारण में इन दिनों ईरानी गैंग सक्रिय है सारण वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है जिससे कि वह किसी प्रकार की ठगी का शिकार ना हो पाए.

सारण पुलिस द्वारा आमजनता के लिए जारी किए गए निर्देश

1. गैंग के सदस्य दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से शहरों में घूमते रहते है।

2. शहर के व्यस्त बाजारों और पॉश आवासीय कॉलोनियों में आते है।

3. खुद को अपराध शाखा / एस0टी0एफ0 की टीम के रूप में अपना परिचय लोगों को देते है। ये सादे लिबास (कपड़ों) में रहते है।

4. चेकिंग के नाम पर लूट-पाट की घटना को अंजाम देते है। पहले ये खुद की जाँच करवाते है, फिर चिन्हित व्यक्ति (शिकार) की जाँच करते है और उनका पैसा, आभुषण और अन्य कीमती सामान लेकर दो पहिया वाहन का उपयोग कर भाग जाते है।

5. ये पुरूषों एवं महिलाओं को चेकिंग के दौरान लूट आदि का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज में लपेट देते है एवं बातचीत के दौरान झांसा देकर कागज की पुड़िया बदल देते है और इस प्रकार की टप्पेबाजी कर फरार हो जाते है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें