बिहार विधान परिषद चुनाव: मतदान आज, मतदान दल के पदाधिकारी की हुई बैठक

बिहार विधान परिषद चुनाव: मतदान आज, मतदान दल के पदाधिकारी की हुई बैठक

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा प्रेक्षक विनय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन- 2022 स्वच्छ , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , निर्भीक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने के निमित्त मतदान दल के पदाधिकारी जोनल / सुपर जोनल दंडाधिकारी , माईको ऑबजर्बर पी०सी०सी०पी० एवं पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त ब्रीफिंग / बैठक आयोजित किया गया.

उक्त संयुक्त ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी , सारण के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध सभी संबंधित यथा पी०-01 , पी०-02 . पी०-03 एवं पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य नियुक्त पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दायित्वों / कर्तव्यों एवं दिशा – निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।निर्वाचन के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस निमित्त सभी मतदान कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया । बताया गया मतदान का समय प्रातः 8:00 से लेकर 4:00 अपराह्न तक निर्धारित है। विशेष रुप से मतदान पदाधिकारी -03 को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदाता को बैगनी रंग का स्केच पेन मतदान करने हेतु देंगे तथा मतदान करने के उपरांत उनसे स्केच पेन प्राप्त कर अन्य मतदाताओं को देंगे । इसके साथ ही बैगनी स्केच पेन लिखने योग्य है अथवा नहीं इसकी जाँच 10-20 मतदाता के मतदान के पश्चात बराबर करते रहेंगे । साथ ही यह भी सुनिश्चित हो लेंगे कि मतदान करने जा रहे मतदाता के पास कोई अन्य स्केच पेन , अन्य पेन, मोबाईल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान न हो।मतदान के दिन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अभ्यर्थियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पोल्ड मैटेरियल बज्रगृह में पी०सी०सी०पी० दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में आयुक्त कार्यालय सारण स्थित बज्रगृह में जमा किया जायेगा ।इसके साथ ही संबंद्ध सभी पोलिंग पार्टी पूर्व निर्धारित रूटचार्ट के अनुरूप ही बज्रगृह  हेतु प्रस्थान सुनिश्चित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी माईको अब्जर्वर को अपने वाहन से साथ में बज्रगृह तक ले जाना सुनिश्चित करेंगे।  मतदान के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु सभी जोनल सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने – अपने क्षेत्र में सघनता से लगतार गश्ती सुनिश्चित करायेंगे एवं मतदान प्रक्रिया के दरम्यान पूर्ण सतर्क , सजग , सक्रिय एवं सतत भ्रमण शील रहकर विधि – व्यवस्था एवं लोक – व्यवस्था संधारित करेगे । जिलापदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकासपदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में निर्मित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सारी व्यवस्था ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया।
बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन स्वच्छ , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , निर्भीक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने के निमित्त सभी मतदान कर्मियों, नियुक्त पदाधिकारियों, एवम पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा ने गंतव्य के लिए प्रस्थान करने को निर्देशित किया।
आज के आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त सारण ,अपर समाहर्ता सारण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,
सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी , सभी जोनल दंडाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी पी०सी०सी०पी० एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें