बेतिया: शिकारपुर थाना के चानकी गाँव निवासी इम्तेयाज खान के खाते से धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है। मामले में पीड़ित ने अज्ञात दो संदिग्धों के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में उसने बताया है कि वह मजदूर है। बीते 20 अप्रैल को हरदिया चौक के इंडिया वन एटीएम में रुपये की निकासी करने आया था।
