भोजपुरी की पढाई बंद होने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

भोजपुरी की पढाई बंद होने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा भोजपुरी भाषा की पढाई बंद करने के आदेश के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है. एक तरफ जहां छात्र संघो ने इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वही दूसरी तरफ इस भाषा के प्रति लगाव रखने वाले भी सड़क पर उतर चुके है.

मंगलवार को भोजपुरी बचाओं अभियान के तहत जेपी विवि के कुलपति का पुतला दहन किया गया. साथ ही कुलपति के विरुद्ध नारे भी लगाये. 

सभी लोगों का एक स्वर में कहना था कि एक और जहां भोजपुरी को आठवीं सूचि में शामिल करने को लेकर प्रयाश किया जा रहा है वही दूसरी तरफ विवि द्वारा इस भाषा की पढाई बंद करना एक तरह से हमारी माँ पर प्रहार की तरह है.सभी इस आदेश से आहात है. जिसके कारण हमें अब अपने घर में इस भाषा की अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है.

उधर छात्र संघों ने भी अपनी एकता का परिचय देते हुए एक स्वर में इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया है.

विवि के पूर्व प्राध्यापकों ने भी इस आदेश को गलत ठहराते हुए कहा कि देश और विदेश में भोजपुरी की पहचान है. ऐसे में अपने ही घर में इस भाषा की पढाई को बंद करने का आदेश न्यायहित में नही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें