Chhapra: केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण हेतु बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक संसद के किसी भी सत्र में पारित कराना चाहती है. जिससे निजीकरण का रास्ता साफ़ हो जाएगा.
दूसरी ओर AIBEA, AIBOA, BEFI आदि से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी सरकार के निर्णय के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल दिनांक 28 से 29 मार्च पर जाने का निर्णय लिया है.
पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएशन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की इस मंशा को कभी सफल नहीं होने देगें और ना ही राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किसी भी सूरत में करने का इजाजत देंगे. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैंक संगठनों ने 28 से 29 मार्च 2022 तक पूरे भारत में दो दिनों के लिए हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हमने सभी सहकर्मी साथियों को इस हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का निवेदन किया है.