रोटरी क्लब ने अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को कराया भोजन
Chhapra: रोटरी क्लब छपरा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रही है और इस बार रोटरी क्लब और रोटी बैंक ने संयुक्त रूप से अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को भोजन कराया है.
छपरा जंक्शन पर रोटरी क्लब छपरा के सदस्यों ने 200 से अधिक जरूरतमंद गरीबों को भोजन कराया. रोटरी क्लब के सचिव अमरिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम रोटरी हमेशा से चलाती रही है.
अन्नपूर्णा योजना इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसके तहत गरीबों को अन्न उपलब्ध कराया जाता है.
अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ने गरीबों के मदद के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं जिसके तहत रोटी बैंक के सहयोग से इस बार अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की गई है और यह योजना आगे भी जारी रहेगी.
इस मौके पर रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने इस योजना की शुरुआत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी संस्था को रोटरी के साथ काम करने का मौका मिला है और दोनों संस्थाएं काम कर जन सेवा में मिसाल कायम करेंगी.
इस कार्यक्रम में प्रथम दिन करूंगा सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, पिंटू कुमार, सहित कई उपस्थित थे.