पेशी के लिए लाया गया आरोपी फरार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
Chhapra: छपरा सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आया एक आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.
घटना का एक सीसी टीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी भागता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके ठीक पीछे एक पुलिसकर्मी भी हथकड़ी लेकर आरोपी को खदेड़ रहा है. लेकिन आरोपी पुलिस के जवान को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार फरार हुआ आरोपी मशरक थाना के किसी कांड में आरोपी था जिसे पुलिस पकड़कर पेशी के लिए छपरा सिविल कोर्ट लाई थी. जहां वह कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.