रफ्तार की चाहत ने ली जान, दो युवक की मौत

रफ्तार की चाहत ने ली जान, दो युवक की मौत

Chhapra: एसएच 73 पर सीमावर्ती तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिनटोलवा गांव के पास एक स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक की मौत हो गई. जबकि चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना बुधवार को 10:30 बजे के करीब की है. सभी युवक स्कार्पियो पर सवार होकर मशरक से पटना घूमने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक साईकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक के नियंत्रण खोने के कारण सड़क किनारे पेड़ में टक्करा कर गढ्ढे में पलट गई.

स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिए मशरक पीएचसी लाया गया. ईलाज के लिए लाने के क्रम में दो युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अन्य युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया.

वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. मृतक में मशरक यदु मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी निलकमल प्रतिष्ठान के मलिक श्रीकांत रस्तोगी का 17 वर्षीय पुत्र संकर्षण रस्तोगी एवं स्थानीय वाहन चालक राजकुमार मांझी का 20 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार शामिल हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें