- बस, ट्रैक्टर, टैंकर, बुलेरो में हुई है एक के बाद एक टक्कर
Chhapra: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 /722 पर तेज रफ्तार बस ने थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को ठोकर मार दी. इस हादसे में भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार की मौत हो गयी है. वही अन्य 3 पटना रेफर कर दिए गए है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेल्दी नहर के निकट एनएच 102/722 पर सड़क से जाम हटाने गए भेल्दी के थानाध्यक्ष अमित कुमार को एक तेज रफ्तार कोच ने रौंद दिया. जिससे थानाध्यक्ष अमित कुमार की मौत हो गयी, शेष घायलों को इलाज के लिए छपरा रेफर जहा तीन की बिगड़ती स्थिति देख उन्हें पटना भेज दिया गया है. घटना के बाद सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के सैकड़ो लोग जूट गए है.
एसडीओ सदर चेतनारायण राय ने बताया कि भेल्दी थाना के पास सड़क पर दुर्घटना हुई थी जिसका मलवा हटवाने के लिए थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित बस ने थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत 6 लोगों को ठोकर मार दी. जिसमे थानाध्यक्ष की मौत हो गयी. वही एक अन्य ही मौत भी हो गयी. वही घायलों को सदर अस्पताल में ईलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
क्या कहा सदर एसडीओ ने, सुनिए