Chhapra : पिछले कई महीनों से छपरा शहर अंधकार में डूबा हुआ है। लाखों की लागत से लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। छपरा नगर निगम की महापौर सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है।
प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि ईईएसएल द्वारा आंशिक वार्ड एवं आंशिक पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। छपरा नगर निगम में 3193 अदद स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। जिसमें से लगभग 2 हज़ार स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है। बैठक करने पर कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारी बैठक में भाग नहीं लेते हैं और कई महीनों से आवेदन लिखने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने से इसकी समीक्षा भी नहीं हो पा रही है।