त्यौहार में आनंद विहार से सहरसा के लिए विशेष ट्रेन, छपरा के रास्ते जाएगी ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

त्यौहार में आनंद विहार से सहरसा के लिए विशेष ट्रेन, छपरा के रास्ते जाएगी ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

त्यौहार में आनंद विहार से सहरसा के लिए विशेष ट्रेन, छपरा के रास्ते जाएगी ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04016 / 04015 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 23 अक्टूबर (रविवार) एवं 26 अक्टूबर (बुधवार) 2022 तथा सहरसा से 24 अक्टूबर(सोमवार) एवं 27 अक्टूबर (बृहस्पतिवार) 2022 को 02 फेरो के लिये किया जायेगा.

04016 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर ,2022 को आनन्द विहार टर्मिनस से 15:25 बजे प्रस्थान कर, मुरादाबाद से 17:50 बजे, बरेली से 20:12बजे, सीतापुर से 23:30 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02:20 बजे,गोरखपुर से 05:10 बजे, सीवान से 07:02 बजे, छपरा से 08:25 बजे, हाजीपुर से 09:45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:40 बजे,समस्तीपुर से 11:45 बजे, बरौनी जंक्शन से 12:55 बजे, बेगूसराय से13:17 बजे,खगड़िया से 14:02 बजे,एस बख्थियारपुर 15:05 छूटकर सहरसा 16:00 बजे पहूँचेगी.

वापसी यात्रा में 04015 सहरसा – आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर, 2022 को सहरसा से 19:00 बजे प्रस्थान कर एस बख्थियारपुर से 19:22 बजे,खगड़िया से 20:22 बजे,बेगूसराय से 20:54 बजे, बरौनी जंक्शन से 21:35 बजे,, समस्तीपुर से 22:30 बजे, मुज़फ्फपुर से 23:25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00:20 बजे, छपरा से 02:10 बजे, सिवान से 03:02 बजे,गोरखपुर से 05:10 बजे,गोंडा से 07:45बजे, सीतापुर से 11:00 बजे, बरैली से 15:37 बजे, मुरादाबाद से 17:20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20:10 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11,शयनयान श्रेणी 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें