रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

Chhapra: रेलवे पुलिस ने रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।  रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चैनपुर रोड, रसूलपुर बाजार स्थित KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक मो मुमताज आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी, निवासी- वार्ड 02 पुरानी बाजार रसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचा जा रहा था। गिरफ्तार युवक के पास से यात्रा शेष कुल 13 टिकट कीमत – 22930 रुपये, सामान्य ई टिकट- 08 अदद कीमत- 16921/- रुपया व तत्काल टिकट – 05 अदद कीमत- 6009/- रुपया), यात्रा समाप्त कुल 52 टिकट कीमत – 116479 रुपये (सामान्य ई टिकट- 04 कीमत- 9875/- रुपया , तत्काल ई टिकट 48 कीमत – 106604) कुल 65 अदद कीमत ₹ 139409/- है।

इस दौरान अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 कम्प्यूटर सेट, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, नगद 13030/- रुपया को जब्त किया गया है। टिकट बनाने के लिए प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर NEXUS व HYPER का उपयोग किया जाता था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 208/23 U/S-143 RA दिनाँक- 25.03.23 S/V- मो मुमताज आलम आदि पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा/रेसुबल/छपरा द्वारा की जायेगी।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें