महापौर एवं नगर आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता मे व्यवसाई संघ एवं विवाह भवन के मालिक के साथ हुई बैठक

महापौर एवं नगर आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता मे व्यवसाई संघ एवं विवाह भवन के मालिक के साथ हुई बैठक

महापौर एवं नगर आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता मे व्यवसाई संघ एवं विवाह भवन के मालिक के साथ हुई बैठक

बैठक मे महापौर के द्वारा स्वछता के तहत एकल यूज प्लास्टिक पर चर्चा की गई,जिसमे सभी विवाह भवनो के मालिकों को कहा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित एवं विवाह को शादी मे सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज नहीं करने के लिए बोला गया.शहर के साफ रखने मे सहयोग किया गया.

वेस्ट कचड़ा के उठाव के लिए नगर निगम के द्वारा वाहन से कचड़ा उठाव किया जायेगा.

स्वछता रैंकिंग मे सुधार के लिए शहर के व्यवसाई एवं विवाह मालिकों को सहयोग देने हेतु बात कही गई. विवाह से वेस्ट कचड़ा निकलता है, उसके लिए एक ही समय मे कचड़ा का निस्तारण कराने के लिए नगर निगम तत्पर रहेगा. होटल, विवाह भवन से निकलने वाले वेस्ट को नगर निगम के स्पेशल वाहन रूट वाइज चलाकर कलेक्ट किया जायेगा.

स्पेरों एजेंसी के द्वारा कमर्शियल टैक्स के सम्बन्ध मे विवाह मालिकों से कहा गया.

इस बार शहर के साफ सफाई को उत्कृष्ट करने एवं स्वछता रैंकिंग मे अच्छे अंक लाने के लिए सभी तरह के प्रयास किया जा रहा है.

बैठक मे व्यवसाई संघ के सचिव पवन कुमार अग्रवाल,विवाह भवन से राजेश फैशन जन्नत पैलेस,सुमन कुमार सिलसिला पैलेस, अरुण कुमार, हीरा पैलेस, सुधीर कुमार विरासत पैलेस, रणजीत कुमार उत्सव वाटिका, अशोक कुमार, नूतन विवाह, कुंदन कुमार, होटल सेंटर पॉइंट, वसीम राजा, राजा पैलेस, नीरज कुमार, वृन्दावन पैलेस, मनु रंजन, वैभव पैलेस, मोहन प्रसाद, मोहन पैलेस, प्रमोद कुमार, दुर्गा पैलेस, नगर निगम से स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, एवं कंचन यादव उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें