दस हजार मीटर रेस के साथ शुरू हुई 40 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बुधवार को होगा विधिवत उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह
Chhapra: सारण जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जगदम कालेज के खेल ग्राउंड में 40 वीं जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मंगलवार को पुरुष वर्ग के 10 हजार व महिला वर्ग के शॉटपुट के साथ शुरु हुई. शुभारंभ प्रायोजक अजित कुमार सिंह, आयोजक नीतीश कुमार पांडेय और ऑफिशियल संजय सिंह ने किया.वहीं विधिवत उद्घाटन और समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा.
उक्त जानकारी जिला संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उद्घाटन व समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
व्यवस्थापक चंदन कुमार शाही, राज सिंह, विनय कुमार ने बताया कि बताया कि अंडर 14, अंडर 16 के बालक व बालिका और पुरुष व महिला वर्गों में 100 से लेकर 10 हजार मीटर दौड़ के साथ ही लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, जवेलिन थ्रो समेत कुल 34 इवेंट कराए जा रहे हैं. जिला भर के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफलता और खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों और अतिथियों के स्वागत के लिए आयोजन समिति पूरी तरह मुस्तैद है.